Thug Life Meaning In Hindi – ठग लाइफ का मतलब क्या होता है ?

Thug Life Meaning In Hindi :- आज हम यहां Thug Life का अर्थ क्या होता है ? के बारे में बात करने वाले हैं।

वैसे तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में आपने ठग लाइफ लिखा देखा होगा, लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इसका असल अर्थ नहीं पता होता।

इसलिए हम यहां ठग लाइफ किसे कहते हैं, ठग लाइफ शब्द की उत्पत्ति कहां हुई है और ठग लाइफ का क्या अर्थ होता है उदाहरण सहित बताने वाले हैं।


Thug life meaning in hindi

ठग लाइफ का अर्थ है, कुछ ऐसी बातें या कुछ ऐसा काम करना जिसके बारे में सामने वाला व्यक्ति अंदाजा भी ना लगा सके।

आजकल कई बड़े अभिनेता या मंत्री की वीडियोस में आप अक्सर ठग लाइफ लिखा देखेंगे, दरअसल वे बिना डरे, बिना झिझक के कुछ भी बोल देते हैं, जिसका अंदाजा मीडिया लगा भी नहीं सकती इसलिए लोगों उन्हें ठग लाइफ कहते हैं।

ठग लाइफ का दूसरा अर्थ है, ऐसे लोग जिनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हर तरह की मुश्किलों का सामना करने के बावजूद वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं, ऐसी जिंदगी को लोग ठग लाइफ कहते हैं।

इसका तीसरा अर्थ होता है, दूसरों के पछड़ो में टांग ना अडाना यानी अपने काम से काम रखना और दूसरों को भी बिना डरे अपने काम से काम रखने की सलाह देना ऐसे मोमेंट्स को भी लोग ठग लाइफ कहते हैं।


ठग लाइफ ( Thug life ) शब्द की उत्पत्ति कैसे और कहां से हुई ?

आमतौर पर Thug Life शब्द को अपराधिक जीवन या गैंगस्टर लाइफ से जोड़ा जाता है, क्योंकि thug ऐसा शब्द है जिसका अर्थ गैंगस्टर होता है, जो लोगों की पिटाई करता है तथा कोई भी गलत कार्य करता है।

शायद यही वजह है, कि यह शब्द रैपर्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। दरअसल ठग लाइफ आमतौर पर हिंसा, ड्रग और जेल के बीच के काफी मुश्किल भरे जीवन को दिखाता है।

आपको बता दें, कि ठग लाइफ नामक एक रैप भी है, जिसे टुपैक शकूर ने अपने ही-पॉप म्यूजिकल ग्रुप के साथ लांच किया था।

टुपैक ने अपने एक बयान में ठग लाइफ का फुल फॉर्म बताया था। जी हाँ उन्होंने कहां की ‘ Thug Life ‘ यानी कि ‘ The Hate U Give Little Infants Fucks Everybody ‘ जिसका अर्थ होता है, सोसाइटी खुद को और हर किसी को नुकसान पहुंचाता है।

यदि वह अपने सबसे छोटे और कम उम्र के मेंबर से प्यार ना करें तो। हालांकि टुपैक के इस बयान ने उसकी काफी आलोचना भी की थी, लेकिन उनका यह मैसेज समाज के लिए एक वार्निंग के रूप में था, ताकि बच्चों के साथ हो रहे हिंसा, जातिवाद और उत्पीड़न के चक्र को तोड़ा जाये जिससे बच्चे पॉजिटिव environment में जी सके।

आपको बता दें कि ठग लाइफ एक अमेरिकी हिपहॉप म्यूजिकल ग्रुप था, जिनमें 6 मेंबर्स Tupac, Mopreme, Big Syke, Stretch, Macadoshis और The Rated R शामिल थे।

ठग लाइफ नामक इस म्यूजिकल ग्रुप की शुरुआत 1922 में किया गया था। और 26 सितंबर 1994 को इस ग्रुप ने ठग लाइफ वॉल्यूम वन ( Thug Life Volume 1 ) एल्बम लॉन्च किया जो काफी पॉपुलर एल्बम साबित हुआ।

इस एलबम के लांच करने के ठीक 1 साल बाद 1995 मे Stretch की मृत्यु हुई और फिर 1996 में Tupac की मृत्यु हो गई।


टुपैक शकूर और उनका ठग लाइफ टैटू 

Tupac शकूर की मृत्यु के बाद उनकी शर्टलेस तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल होनी शुरू हो गई। अक्सर ऑन स्टेज पर उनकी शर्टलेस तस्वीरें शो की जाने लगी, क्योंकि उनके पूरे शरीर में टैटू बने हुए थे।

उनके टैटू के कारण ही उनकी तस्वीरें इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई। सबसे ज्यादा उनके धड (Torso) पर बनी ठग लाइफ टैटू पॉपुलर हुई।

लोग उनकी इस टैटू को कॉपी करना शुरू कर दिए, यह म्यूजिक और हिपहॉप इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर टैटू में से एक बन गया। इस टैटू का प्रभाव कई सिंगर, एक्टर और आम लोगों पर भी देखने को मिला इनमें से एक अमेरिकन सिंगर रिहाना ने भी अपनी उंगली पर ठग लाइफ टैटू बनवाया था।


ठग लाइफ मींस और इमेजेस की उत्पत्ति

वर्तमान समय में आप ठग लाइफ पर बने meme,  इमेजेस, वीडियोस और Gif देख सकते हैं और इंटरनेट पर आप इस तरह के हजारों funny videos सर्च भी कर सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है, इसकी शुरुआत कब हुई ? आपको बता दें, कि इस ट्रेंड की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। जिसमें जानवरों और बच्चों की कई  अलग-अलग videos बनाई गई थी,  जो videos में कुछ आसाधारण और unexpected चीजें करते हुए दिख रहे थे।

इन videos में जानवरों और बच्चों को स्लो मोशन में दिखाया जाता था और उनके फोटोस को एडिट करके उनके चेहरे पर goggles गले में चेन और सिगरेट photoshop जाती थी तथा बैकग्राउंड Tupac या कोई अन्य ठग लाइफ सिंगर का गाना डाला जाता था।

हालांकि यह वीडियोस या meme ठग लाइफ का रियल चित्रण नहीं करते थे लेकिन इस तरह के वीडियोस के वायरल होने के बाद Thug life को नकारात्मक के बजाय सकारात्मक अचीवमेंट माना जाने लगा।


FAQ’S :

Q1. ठग लाइफ का क्या अर्थ है ?

Ans - बिना डरे किसी के भी सामने वह बात कहना Yaa कार्य करना जिसका अंदाजा भी सामने वाला व्यक्ति ना लगा सके।

Q2. ठग लाइफ की उत्पत्ति कहां से हुई ?

Ans - ठग लाइफ एक अमेरिकन हिपहॉप म्यूजिकल ग्रुप का नाम था जिसकी शुरुआत टुपैक शकूर ने की थी।

Q3. ठग लाइफ नामक हिप-हॉप म्यूजिकल ग्रुप में कितने मेंबर थे ?

Ans - ठग लाइफ हिप-हॉप म्यूजिकल ग्रुप में कुल 6 मेंबर शामिल थे।

Q4. ठग लाइफ के बादशाह ( King of Thug Life )  किसे कहा जाता है ?

Ans - ठग लाइफ ग्रुप के संस्थापक 2Pac, Tyruss Himes, Randy Walker और Princess Mel को कहा जाता है।

निष्कर्ष :

आज का यह लेख Thug life meaning in hindi यहीं पर समाप्त होता है, उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह पोस्ट अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।

यहां हमने आपको ठग लाइफ के बारे में विस्तार से बताया है, जैसे Thug life  शब्द की उत्पत्ति किसने की और कैसे की तथा ठग लाइफ meme या videos किस तरह बनने शुरू हुए आदि।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें, ताकि औरों को भी यह जानकारी प्राप्त हो सके। अंत में यदि आपको इस लेख से या इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है,  तो आप कमेंट के जरिए हम से संपर्क कर सकते हैं।


Read Also :-

Leave a Comment