नमक/Salt (NaCl) का PH मान कितना होता हैं? | Namak ka ph maan kitna hota hai

Namak ka ph maan kitna hota hai :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में दोस्तों आप सब लोग नमक का तो सेवन अवश्य करते होंगे और खाने में नमक का उपयोग भी करते होंगे मगर क्या आपने कभी सोचा है कि नमक का PH मान क्या होता है।

अगर आपका जवाब ना है और आप इस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Namak ka ph Value kitna hota hai 

नमक का pH Value 7 होता हैं और इसका रसायनिक नाम (NaCl) यानी कि सोडियम क्लोराइड होता हैं।

अगर आप थोड़ा बहुत chemistry पढ़े होंगे तो आपको मालूम होगा कि 7 pH value वाले substance न्यूट्रल होते हैं, यानि की वह ना ही  क्षारीय “Basic” होते है और ना ही अम्लीय (Acidic) होता है।

नमक एक प्रकार का उदासीन पदार्थ होता है इसका अपना कोई स्वाद नहीं होता है। आप जब भी खाना खाते होंगे तब नमक का कोई अलग स्वाद नहीं आता होगा। खाने में नमक का प्रयोग सिर्फ स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।  

अगर खाना में नमक का मात्रा थोड़ा सा भी ज्यादा होता है तब वह कड़वाहट महसूस कराता है। अगर वही थोड़ा सा कम हो जाता है तो आपको फीका फीका सा लगता है इसका अपना कोई स्वार्थ नहीं होता है बस इसका उपयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।


PH Value क्या होता है?

PH Value एक प्रकार का मात्रक होता है जिसके मदद से किसी भी विलयन की अम्लीयता यानी कि (Acidic) या क्षारकता यानी कि (Base) के properties को देखा जाता है। pH का पूरा नाम Potential of Hydrogen होता है।

Potential of Hydrogen का मतलब होता है कि किसी भी solution में हाइड्रोजन की शक्ति कितना है। Ph scale तिन मुख्य चीज़ों को दर्षाता है। अगर किसी भी विलयन का Ph value 7 से कम होता है तो वह (Acidic) यानी कि अम्लीय होता है और किसी भी विलयन का Ph value 7 से अधिक होता है तो वह (Base) यानी कि क्षारिये होता है, और जिस विलयन का Ph value exact 7 होता है, तो वह Neutral यानी कि उदासीन होता है।

और हमने ऊपर में  जाना कि नमक का Ph value exact 7 होता है, यानी कि नमक एक Neutral विलयन है।


(NaCl) sodium chloride का Ph value कितना होता है?

(NaCl) sodium chloride का Ph value 7 होता है। क्योंकि यह नमक का रासायनिक नाम है अथार्थ यह नमक ही है। (NaCl) sodium chloride के साथ ही साथ Potassium Nitrate (KNO3),

और  sodium sulphate (Na2SO4) ये ऐसे विलयन है जिनका Ph value 7 होता है, यानी कि ये सभी उदासीन विलयन है और इनका अपना कोई स्वाद नही होता है।


FAQ, s

Q. Namak ka ph Value kitna hota hai

Ans. Namak ka ph Value 7 hota hai.

Q. चीनी का ph Value कितना होता है?

Ans. चीनी का ph Value 6.4 होता है।
Q. खून का ph Value कितना होता है?
Ans. खून का ph Value 7.4 होता है।
Q. लार का ph Value कितना होता है?
Ans. लार का सामान्य ph Value 5.6 से 7.9 माना जाता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Namak ka ph Value kitna hota hai, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !    


Also Read :-

Leave a Comment