स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है ? – State Specific Id Kya Hai

State Specific Id Kya Hai :- आजकल अपनी नागरिकता का प्रमाण देने के लिए State Specific id आ आगमन हुआ है। जिससे कि उस राज्य में रहने वाले व्यक्तियों को कई फायदे भी मिलते हैं।

परंतु इस State Specific id के बारे में आज भी कई लोग नहीं जानते हैं जिसके कारण लोगों ने अभी तक अपनी आईडी नहीं बनवाई है और वे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

तो चलिए आज के इस लेख में हम State Specific id के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं और इस आईडी के उपयोग और फायदों के बारे में जानते हैं।


State Specific I’D क्या है ? – State Specific ID Kya Hai

State Specific I’D कोई नॉर्मल I’D नहीं हैं, बल्कि इस I’D के माध्यम से किसी राज्य की नागरिकता को प्रमाणिकता देना है। इस I’D के द्वारा आसानी से पता लगाया जा सकता है, कि व्यक्ति जिस संबंधित जिले में रह रहा है, वो कितने सालों से वहां का नागरिक है।

साथ ही अगर आपके पास राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र है, तो ये आसानी से पता लगाया जा सकता है, कि नागरिक कहां और कितने सालों से किस राज्य का नागरिक है।


जानें Normal Documents और State Specific I’D में अंतर

Normal Documents: जो Documents नागरिक की व्यक्तिगत पहचान को बताते है,  वो Normal Documents कहलाते है। जैसे- राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।

State Specific I’D:  वहीं, जो Documents नागरिक की नागरिकता, निवास स्थान, और उम्मीदवार कितने वर्षों से उस राज्य में रह रहा है। इसे प्रमाणित करने के लिए  State Specific I’D की जरूरत होती है।


State Specific I’D के फायदे

नागरिकों को State Specific I’D के बहुत- से लाभ मिलते हैं, जैसे एक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली बहुत- सी योजनाओं का लाभ ले रहा है।  इन सभी का पता State Specific I’D द्वारा लगाया जा सकता है।

सरकार द्वारा मिलते है – लाभ

State Specific I’D बनवाने के बाद सरकार द्वारा नागरिकों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं, जैसे State Specific I’D के जरिए आप सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

यह भी पता चल जाता है, कि आपको किस योजना और योजना का लाभ दिया जा रहा है और State Specific I’D सरकार को यह पहचानने में मदद करती है, कि आप इस राज्य से संबंधित हैं या नहीं।  इसके अलावा State Specific ID के और भी कई फायदे हैं।


State Specific I’D की कुछ सीमाएं भी है

आपको बता दें State Specific ID की अगर बात करें, तो ये आपको सिर्फ एक State तक ही सीमित रखता है.  अगर आप अपने राज्य के बाहर इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है।


State Specific I’D की जरूरत क्यों ?

हमने आपको पहले ही बताया – State Specific I’D किसी नागरिक की पहचान की प्रमाणिकता देने में और वो नागरिक कितने वर्षों से समंधित राज्य में रह रहा है, बताने में अहम भूमिका निभाता है।

हालांकि राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से भी ये सिद्ध हो जाता है, कि नागरिक किस राज्य से संबंधित रखता है, पर कितने सालों से वो संबंधित राज्यों में रह रहा है, ये हमें State Specific I’D के जरिए ही पता चल सकता है।

साथ ही अगर आपको आवास योजना का लाभ और E-Sharm Card के लिए भी State Specific I’D की जरूरत पड़ती है।


State Specific I’D की मान्यता इन राज्यों में है।

आपको बता दें बहुत- से राज्यों में State Specific I’d की मान्यता है। शायद बहुत- से लोगों को पता नहीं होगा ये विभिन्न राज्य कौन- से है।                       

  • आंध्र प्रदेश                      
  • अरूणांचल प्रदेश            
  • असम                             
  • बिहार                            
  • छत्तीसगढ़                    
  • गोवा                             
  • गुजरात                     
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू- कश्मीर
  • झारखंड
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मेघालय
  • मिजोरम
  • नागालैंड
  • उड़ीसा
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • तमिलनाडु
  • त्रिपुरा
  • उत्तराखंड
  • उत्तरप्रदेश
  • पश्चिम बंगाल
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
  • चंडीगढ़
  • दादरा और नगर हवेली
  • दमन और दीव
  • दिल्ली
  • लक्षद्वीप
  • पांडिचेरी

सभी राज्यों की State Specific I’D अलग- अलग होती है ?

अलग- अलग राज्य में अलग – अलग State Specific I’D होती है। इससे आशय ये है, कि आप अन्य राज्य में अपने संबंधित राज्य की I’D का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

  • Andhra Pradesh : AP
  • Arunanchal Pradesh : AR
  • Assam: AS
  • Bihar: BR
  • Chhattisgarh: CG
  • Goa: GA
  • Gujarat: GJ
  • Haryana: HR
  • Himachal Pradesh: HP
  • Jammu & Kashmir: JK
  • Jharkhand: JH
  • Karnataka: KA
  • Kerala:KL
  • Madhya Pradesh: MP
  • Maharashtra: MH
  • Manipur: MN
  • Meghalaya: ML
  • Mizoram: MZ
  • Nagaland: NL
  • Orissa:OR
  • Punjab: PB
  • Rajasthan: RJ
  • Sikkim: SK
  • Tamil Nadu: TN
  • Tripura: TR
  • Uttrakhand: UK
  • Uttar Pradesh: UP
  • West Bengal: WB
  • Andaman And Nicobar Islands: AN
  • Chandigarh: CH
  • Delhi: DL

E- Sharm State Specific I’D कार्ड के लिए जरुरी Documents
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड/ बिजली बिल

E- Sharm State Specific I’D कार्ड के लिए कैसे करें Apply ?
  • सबसे पहले आपको  E- Sharm पोर्टल पर जाकर Registration करना होगा। इसके लिए आप Cyber Café में भी जा सकते है।
  • आप Districts में जाकर भी E- Sharm State Specific I’D के लिए Apply कर सकते हो।

निष्कर्ष :

हमने आपको अपने इस लेख के जरिए State Specific ID Kya Hai से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देने का प्रयास किया।

उम्मीद है, आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर फिर भी आपको इससे जुड़ी किसी जानकारी के बारे में कोई शंका हो तो आप कमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।

साथ ही इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर उनके साथ भी ये जरुरी जानकारी साझा करें। तब तक के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।


FAQ’S :

Q1. State Specific I’D क्या होती है ? – State Specific Id Kya Hai

उत्तर: State Specific I'D किसी राज्य की मान्य I'D होती है, जो ये प्रमाणित करती है, कि आप उस 
राज्य के निवासी है।

Q2. State Specific I’D कौन- सी होती है ?

उत्तर:  Ration Card को हम State Specific I'D कहते है।

Q3. State Specific I’D का Use कहां होता है ?

उत्तर: State Specific I'D का Use कुछ सरकारी आवेदनों में देखा जाता है। श्रम कार्ड का Form Fill 
करते समय भी State Specific I'D की जरूरत होती है।

Q4. उत्तर प्रदेश State Specific I’D क्या है ?

उत्तर: ऐसी I'D जो यह प्रमाणित करें कि आप उत्तर प्रदेश में रह रहे हो, वो उत्तर प्रदेश State 
Specific I'D कहा जाता है।

Q5. State Specific I’D Of Uttar Pradesh की जरूरत क्यों पड़ती है ?

उत्तर: नागरिक को अपने निवास स्थान और इस बात का प्रमाण देने के लिए कि वो संबंधित 
राज्य में कितने वर्षों से रह रहा है, इसके लिए State Specific I'D की जरूरत पड़ती है।

Read Also :-

Leave a Comment