Someone Special का मतलब क्या होता है ? – Someone Special Meaning in Hindi

Someone special meaning in Hindi: आपने कई बार सोशल मीडिया पर Tag Someone Special लिखा हुआ देखा होगा। या फिर आपने कई बार अपने दोस्तों के मुंह से भी यह शब्द सुना होगा।

लेकिन अक्सर आप नहीं समझ पाते हैं, कि Someone special meaning in Hindi क्या होता है। यदि आप Someone Special का हिन्दी मतलब जानना चाहते है तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढे।

क्योंकि आज के इस लेख में हम Someone special meaning in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Someone Special शब्द का इस्तेमाल कब किया जाता है और उसके Reply में क्या कहना चाहिए ? तो चलिए शुरू करते हैं।


Someone special का मतलब क्या होता है ? ( Someone special meaning in Hindi )

Someone special अंग्रेजी का एक शब्द है। जिसका हिंदी में अर्थ “ कोई खास ” होता है। कोई खास कौन होता है जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं या जो हमारी केयर करता है। यहाँ पर Someone का मतलब कोई है और special का मतलब खास है।

हर इंसान के ज़िंदगी में कोई ना कोई व्यक्ति खास जरूर होता है। यह खास व्यक्ति इंसानों के जीवन में एक बहुत ही खास भूमिका भी निभाते हैं। कभी हमारी केयर करके, कभी हमारी जरूरत का ध्यान रखकर। खास व्यक्ति हमारे जीवन में कब खास बन जाते हैं, हम इंसानों को कभी पता भी नहीं चलता है।


Someone Special कब कहते हैं ?

जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि Someone Special का अर्थ कोई खास होता है। इस प्रकार हम यह समझ सकते हैं कि Someone Special का इस्तेमाल भी किसी खास व्यक्ति के लिए किया जाता है।

यानी कि जिस व्यक्ति से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं या हम उसे चाहते हैं तो उस व्यक्ति के लिए Someone Special शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा हम अपने माता पिता, दोस्त, शिक्षक, इत्यादि के लिए भी Someone Special शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही जब हम सामने वाले व्यक्ति को यह समझाना चाहते हैं, कि वह व्यक्ति हमारे लिए खास है, तो हम उस व्यक्ति के लिए Someone Special का Tag लगाते हैं।

तो इस प्रकार हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, इत्यादि लोगों को Someone Special कहते हैं। क्योंकि वह हमारे सबसे खास होते हैं।


Someone special का क्या रिप्लाई देना चाहिए ?

जब भी कोई व्यक्ति आपको Someone Special कहता है, तो आपको या नहीं समझ आता है कि उसका क्या रिप्लाई देना चाहिए। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे वाक्य और एक्सप्रेशन बताते हैं जिसके माध्यम से आप उस व्यक्ति को Someone Special का रिप्लाई दे सकते हैं।

जब भी कोई आपके लिए संबंध स्पेशल शब्द का इस्तेमाल करें तो आप उसे Thank you कह सकते हैं। यदि आप भी सामने वाले व्यक्ति के लिए वैसा ही Feel करते हैं, तो आप उन्हें Thank you के साथ-साथ “You are special too” भी कह सकते हैं।

इस वाक्य का इस्तेमाल आप मैसेज में भी कर सकते हैं और आमने सामने बात करते समय भी कर सकते हैं। परंतु आमने-सामने Someone Special का Reply देते समय आपके चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए और आपकी आंखों में भी सामने वाले व्यक्ति के लिए प्यार होना चाहिए।

यदि आप Someone Special का Reply हिंदी में देना चाहते हैं तो आप उन्हें कह सकते हैं कि “मुझे यह तो नहीं पता कि आप मुझे स्पेशल क्यों मानते हैं, लेकिन इसके लिए मैं आपका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा”।


Someone special अन्य भाषाओं में क्या मतलब है ?

Someone special का हिंदी में अर्थ हमने आपको बताया है। अब हम आपको इस शब्द का अन्य भाषाओं में भी क्या अर्थ होता है बताएंगे।

  • बंगाली भाषा में someone special का अर्थ है বিশেষ কেউ।
  • मराठी भाषा में कहा जाता है कोणीतरी खास।
  • उर्दू भाषा में کوئی خاص कहा जाता है।
  • गुजरती भाषा में કોઈ ખાસ कहा जाता है।
  • रसिया में кто-то особенный कहा जाता है।
  • जर्मनी में jemand Besonderes कहा जाता है।

इस तरह से भिन्न-भिन्न भाषाओं में Someone special को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।


Someone Special से संबंधित कुछ वाक्य

यहां पर हम आपको कुछ ऐसे वाक्यों के बारे में बता रहे हैं, जो Someone Special से संबंधित है –

You are unique Person.

You are the only one person in this world whom I loved so much.

You are very Precious for me.

Thinking about someone special.

I miss my favorite person.


FAQ’S :

Q1. क्या Someone special व्यक्ति केवल प्रेमी या प्रेमिका ही हो सकता है ?

Ans :- जी नहीं जरूरी नहीं कि प्रेमी या प्रेमिका ही आपके जीवन में खास हो। अगर आपको ऐसा 
लगता है, कि आपके प्रेमी या प्रेमिका से बढ़कर कोई जीवन में जो बेहतर है। आपके अनुसार वह 
खास है। तो वह व्यक्ति खास हो सकता है।

Q2. क्या हम मातापिता को खास मान सकते हैं ?

Ans :- इस दुनिया में माता-पिता से बढ़कर और कोई खास जिंदगी में हो ही नहीं सकता है। 
हम सब अपने माता-पिता के बिना अधूरे हैं। अगर माता-पिता नहीं होते तो शायद हम इस दुनिया 
को देख भी नहीं पाते और ना ही कुछ कर पाते। इसलिए यदि आप अपने माता-पिता को खास 
मानते हैं। तो आपसे ज्यादा अच्छा कोई इस दुनिया में हो ही नहीं सकता है।

Q3. ईश्वर खास है या नहीं ?

Ans :- ईश्वर खास है या नहीं है। यह तो आपकी भक्ति पर निर्भर करता है। यदि आप ईश्वर 
पर विश्वास रखते हैं और उन्हें खास मानते हैं। तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है। ईश्वर भले ही 
हमें दिखते नहीं। लेकिन वह हमेशा हमारे पास होते हैं।

Read Also :-

Leave a Comment