Prepaid and postpaid Meaning In Hindi :- आज हम Prepaid and postpaid का मतलब जानने वाले हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि कई सारे लोग Prepaid SIM इस्तेमाल करते हैं और कई सारे लोग postpaid SIM इस्तेमाल करते हैं।
जब आप यह Prepaid और postpaid सुनते होंगे तो आपके मन में यह ख्याल अवश्य आता होगा, कि आखिर यह है क्या और इसका मतलब क्या होता है ?
अगर आप Prepaid and postpaid Meaning In Hindi से अनजान है और आपको इन सब के बारे में नहीं मालूम है। तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सभी टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं।
प्री पेड का हिंदी में क्या मतलब होता है ? ( Prepaid Meaning In Hindi )
Prepaid को हम हिंदी भाषा में कुछ इस तरह समझ सकते हैं। जैसे – Prepaid को दो भागों में विभाजित करके इसका हिंदी मतलब आसानी से समझा जा सकता है।
जैसे प्री और पेड इसमे प्री का हिंदी मतलब पहले होता है और पेड का हिंदी मतलब भुगतान करना होता है। इसका अर्थ यह है कि Prepaid का हिंदी मतलब पहले भुगतान करना होता है।
जब भी आप अपने मोबाइल नंबर पर Prepaid रिचार्ज करते हैं तो इसका अर्थ क्या होता है कि आप पहले सर्विस का भुगतान करें और उसके बाद उसका लाभ उठाएं।
Prepaid प्लान किसे कहते हैं?
भारत में लगभग सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर के द्वारा अपने ग्राहकों को Prepaid प्लान प्रदान किया जाता है। जिसके अंतर्गत कोई भी Prepaid users अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Prepaid प्लान को चुन सकता है और उस Prepaid प्लान का भुगतान करके सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है।
टेलीकॉम प्रोवाइडर अपने ग्राहकों को Prepaid प्लान के साथ-साथ कुछ Top Up, Talk Time और add-on पैक भी प्रदान करती है। ताकि बीच में यदि ग्राहकों को Prepaid प्लान में कोई कमी लगती है तो वह इसका इस्तेमाल करके रिचार्ज कर सकते हैं।
पोस्ट पेड का मतलब क्या होता है ? ( Postpaid Meaning In Hindi )
जिस प्रकार हमने Prepaid को समझा उसी प्रकार हम Postpaid को समझते हैं। Postpaid को दो भागों में विभाजित किया गया है पोस्ट और पेड। इसमें पोस्ट का अर्थ होता है बाद में और पेड का अर्थ होता है भुगतान करना।
इस तरह हम यह समझ सकते हैं, कि Postpaid का हिंदी मतलब बाद में भुगतान करना होता है। यह Prepaid के बिल्कुल विपरीत कार्य करता है।
यदि कोई User Postpaid सिम का इस्तेमाल करता है, तो वह पहले इंटरनेट सर्विस और कॉल इत्यादि का सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद इस सर्विस का भुगतान करता है।
जैसे कि Postpaid में पहले सर्विस का आनंद लिया जाता है और बाद में उस सर्विस का बिल आ जाता है, जिसके अनुसार कोई भी User उसका भुगतान कर सकता है।
पोस्ट पेड प्लान क्या है ? ( What is Postpaid Plan )
भारत में जो भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है वह अपने ग्राहकों को Prepaid प्लान के साथ-साथ Postpaid प्लान भी प्रदान करते हैं। इस प्लान के अंतर्गत सबसे पहले User टेलीकॉम कंपनी द्वारा दिए जा रहे सर्विस का आनंद उठाते हैं।
उसके बाद टेलीकॉम कंपनी उस ग्राहक को एक बिल देती है और ग्राहक उस बिल का भुगतान कर देता है। Postpaid प्लान में यह भी सुविधा मिलती है कि कोई भी ग्राहक 1 महीने से लेकर 1 साल तक के भुगतान प्लान को चुन सकता है।
कई ग्राहक अक्सर पूछते हैं कि बिल वाली सिम को क्या कहते हैं तो हम आपको बता दें कि बिल वाली सिम Postpaid सिम कहलाती है।
प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है ? ( What is Difference Between Prepaid and Postpaid )
Prepaid और Postpaid में काफी अंतर है। यह दोनों ही एक-दूसरे के विपरीत तरीके से काम करता है। तो चलिए इसके कुछ Difference को समझते हैं।
Difference Between Prepaid and Postpaid | ||
रिचार्ज | Prepaid सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना होता है और उसके बाद ही आप और सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। | Postpaid में आप कॉल या इंटरनेट जैसी सुविधा का लाभ पहले उठा सकते हैं और बाद में इसके बिल का भुगतान कर सकते हैं। |
वैलिडिटी | Prepaid प्लान के अंतर्गत आप जो भी रिचार्ज करवाते हैं, उसकी कुछ वैलिडिटी होती है। जैसे – 1 महीने, 2 महीने, 1 साल इत्यादि। | Postpaid प्लान के अंतर्गत भी आपको वैलिडिटी मिलती है। जैसे – आप monthly या yearly बिल का भुगतान कर सकते हैं। |
लिमिटेशन | Prepaid प्लान के अंतर्गत आप जो रिचार्ज करवाते हैं उसमें आपकी कुछ लिमिटेशन होती है। जैसे- आपने 1 महीने का रिचार्ज करवाया है तो उसमें आपको रोज केवल 1 GB ही उपयोग करने के लिए मिलेगा और वह 1GB खत्म हो जाने पर आपको दूसरे दिन का इंतजार करना होगा। | इसके विपरीत Postpaid प्लान के अंतर्गत अब जो सर्विस लेते हैं उसमें आपको किसी भी तरह के लिमिटेशन नहीं होती है। आप 1 दिन में चाहे जितना इंटरनेट चला सकते हैं या कॉल कर सकते हैं। |
बेनिफिट | Prepaid प्लान के अंतर्गत भी कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं जिसके लिए आपको अलग से भुगतान करना पड़ता है। | इसके विपरीत Postpaid सिम लेने पर आपको कुछ बेनिफिट प्राप्त होते हैं। जैसे – Ott चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलना इत्यादि। |
पेमेंट | Prepaid सिम में रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आपको किसी भी तरह की क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती। | Postpaid सिम मैं रिचार्ज का पेमेंट करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना आवश्यक है। |
FAQ,S :
Q1. Postpaid meaning in Hindi
Ans. आसान भाषा मे आपको समझाना चाहे तो पोस्टपेड का मतलब बादमे रिचार्ज करना होता है।
Q2. Prepaid meaning in Hindi
Ans. आसान भाषा मे आपको समझाना चाहे तो Prepaid का मतलब पहले रिचार्ज करना होता है।
Q3. Postpaid और Prepaid में कौन बेहतर है ?
Ans. prepaid कनेक्शन किसी ऐसे व्यक्ति के लिए बेहतर है जिसके पास दिन के दौरान बहुत अधिक डेटा उपयोग नहीं होता है। जो व्यक्ति दिन में बहुत ज्यादा डेटा उपयोग करते हैं उनके लिए postpaid कनेक्शन अच्छा होता है वैसे यह दोनों अपने अपने काम के लिए काफी सही हैं।
Q4. Prepaid meaning in Punjabi
Ans. दोस्तो पंजाबी भाषा मे प्रीपेड का मतलब " ਪ੍ਰੀਪੇਡ " होता है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Postpaid and prepaid meaning in Hindi के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Postpaid और prepaid ” में क्या अंतर होता है।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं।
Read Also :-
- वर्ग का क्षेत्रफल कैसे निकाले ? – Varg Ka Kshetrafal Kaise Calculate Kare
- वर्ग का परिमाप कैसे कैलकुलेट करें ? – Varg Ka Parimap Calculate Kaise Kare
- विशेषण के कितने भेद होते हैं ? – Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain
- Visheshan Kise Kahate Hain – विशेषण किसे कहते हैं ?
- Kriya Ke Kitne Bhed Hote Hain | क्रिया के कितने भेद होते हैं ?
- वर्णमाला किसे कहते हैं ? – Varnmala Kise Kahate Hain
- Samanarthi Shabd Kise Kahate Hain – समानार्थी शब्द किसे कहते हैं ?
- सम संख्या किसे कहते हैं ? परिभाषा, गुणधर्म, सूत्र व अन्य – Sam Sankhya Kise Kahate Hain
- विषम संख्या किसे कहते हैं ? | 1 से 100 तक विषम संख्या – Visham Sankhya Kise Kahate Hain
- पूर्णांक संख्या किसे कहते हैं ? – Purnank Sankhya Kise Kahate Hain