Pathologist क्या है, और Pathologist कैसे बने ?

Pathologist Meaning In Hindi :- आपने अक्सर मेडिकल या फिर क्लीनिक के बाहर pathologist या फिर Pathology लिखा अवश्य देखा होगा और यह देखकर आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा, कि आखिर pathologist क्या होता है और Pathology क्या होता है और पैथोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं।

तो अगर आप pathologist और Pathology के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और आप इन सब के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ ऑन तक बने रहें क्योंकि इस लेख में हम आपको pathologist से जुड़ी हर एक जानकारी बताएंगे।

और आपको यह भी बताएंगे, कि आप किस तरह से पढ़ाई करके pathologist बन सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Pathologist क्या है ? | What is pathologist in hindi | Pathologist Meaning In Hindi

Pathologist के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बेहतर होगा, कि आखिर Pathology क्या होता है क्योंकि अगर हम Pathology को अच्छे से समझ लेते हैं, तो Pathologist का मतलब हम काफी अच्छे से समझ सकते हैं। कि आखिर Pathologist  क्या होता है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pathology एक प्रकार का medical branch होता है।

जहां पर हमारे शरीर के अंदर के बीमारियों को चेक किया जाता है और हमारे अंदर कौन-कौन से बीमारी है उनको पता लगाया जाता है आपने अक्सर बहुत से क्लीनिक या फिर मेडिकल के पहले Pathology लिखा देखा होगा।

तो उसका मतलब यही होता है, कि वहां पर बीमारियां जांच की जाती है और रहा बात Pathologist कि तो जो डॉक्टर Pathology के अंदर होते हैं और हमारे शरीर के अंदर के बीमारियों को चेक करते हैं, उन्हें ही Pathologist कहा जाता है।

और वह Pathology के मदद से ही हम अपने शरीर के अंदर के बीमारियों का पता लगा सकते हैं। ऐसा नहीं है, कि इस Pathology के द्वारा हमारे शरीर के अंदर होने वाली सारी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। कुछ चुनिंदा बीमारी हैं जिनका पता हम Pathology के द्वारा पता लगा सकते हैं।


पैथोलॉजी के प्रकार | Pathology types in hindi

Pathology के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं और उन दोनों प्रकारों को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है और उनके बारे में भी बताया है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और उनको समझे।

(i) Clinical Pathology

(ii) Anatomical Pathology


Clinical Pathology के बारे मे

दोस्तों Clinical Pathology और Anatomical Pathology इन दोनों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं होता है। Clinical Pathology में लोगो के यूरिन और ब्लड की जांच की जाती है, और यूरिन और ब्लड के माध्यम से ही शरीर के अंदर कौन-कौन सी बीमारियां हैं इनका पता लगाया जाता है।

अब आपको यह समझ में नहीं आ रहा होगा कि आखिर यूरिन और ब्लड के माध्यम से किसी भी शरीर के अंदर कौन सी बीमारी है। इसका पता कैसे लगाया जा सकता है, तो हम आपको सरल शब्दों में समझा ना चाहे तो जब हमारे शरीर से ब्लड या फिर यूरीन को निकाला जाता है और उस को माइक्रोस्कोपिक एवोल्यूशन के अंदर डाला जाता है ।

microscope में यूरिन या ब्लड को चेक करने पर, हमारे शरीर के अंदर मौजूद सभी पदार्थों का आकलन साफ साफ दिखाई देता है और उसी रिपोर्ट के आधार पर हमारे शरीर के अंदर कौन सी बीमारी है उसका पता लगाया जाता है।


Anatomical Pathology के बारे में

Anatomical Pathology में tissue की टेस्ट होती है और tissue के टेस्ट के आधार पर ही हमारे शरीर में मौजूद बीमारियों का पता लगाया जाता है। बहुत सारे ऐसे गंभीर रोग होते हैं, जो कि यूरिन और ब्लड के माध्यम से मालूम नहीं चलते हैं और इसीलिए हम tissue की test करते हैं ।

जब tissue test होता है, तब हमारे शरीर में मौजूद सारे organs का रिपोर्ट आता है और उसी के माध्यम से pathologist पता लगाते हैं, कि हमारे शरीर में कौन-कौन सी बीमारी है इस विधि का उपयोग करके cancer जैसे गंभीर बीमारी का भी पता लगाया जाता है।


Pathologist कैसे बने ?

हमने ऊपर के टॉपिक में pathologist Meaning In Hindi और Pathology से जुड़ा बहुत कुछ जानकारी प्राप्त किया अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे, कि आखिर कोई व्यक्ति किस प्रकार से पढ़ाई करके pathologist बन सकता है।

Pathologist डॉक्टर का ही भाग है, आपको मालूम होगा, कि डॉक्टर भी काफी अलग-अलग प्रकार के होते हैं कोई हड्डी का डॉक्टर होता है, तो कोई organs का डॉक्टर होता हैं।

ठीक उसी प्रकार से pathologist भी एक डॉक्टर का भाग होता है, इस विभाग में आगे बढ़ने के लिए Pathology से संबंधित पढ़ाई करनी पड़ती है और कुछ चुनिंदा कोर्स करने के बाद आप भी pathologist बन सकते हैं।

  • B.sc in pathology.
  • Bachelor in medical lab technician.
  • MD in Pathology.

ऊपर में दिए गए सारे अलग-अलग कोर्स है इन कोर्सों में से आप अपने मन मुताबिक कोई भी course कर सकते हैं और उस course को complete करके pathologist बन सकते हैं।


Pathologist बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • Pathologist बनने के लिए आपको सब से पहले 12वीं की परीक्षा science stream यानी “PCB” से देनी होगी। जिसके अंतर्गत physics, chemistry, biology जैसे सब्जेक्ट का अध्ययन होना आवश्यक है।
  • 12वीं क्लास में science stream होने के साथ-साथ आपको 60% से 70% अंक से पास होना आवश्यक माना गया है।
  • अगर आप pathology field मे एडमी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को किसी अच्छे मान्यता प्राप्त कॉलेज से MBBS करनी होगी और MBBS की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • उपर में बताये सभी चीज़ों के अलावा अगर आप DMLT का कोर्स करना चाहते हैं तो आप सीधे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में कम से कम 60% से ज्यादा अंक के पास करना होगा। DMLT का कोर्स आप दसवीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं, ये विकल्प आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से कौन से course करेंगे।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने एजुकेशन को कंप्लीट करके पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं।


Pathology field में पढ़ाई करने के लिए भारत के मुख्य कॉलेज

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि भारत के अंदर रहकर ही pathologist बनना चाहते हैं और Pathology की पढ़ाई को कंप्लीट करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए नीचे में कुछ ऐसे कॉलेज बता रखे हैं जो कि भारत में है और आप भारत में ही रह कर उन कॉलेजों में एडमिशन ले करके आप अपने Pathology के पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हैं।

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, न्यू दिल्ली ” All India Institute of Medical Science ” New Delhi
  • कालीकट यूनिवर्सिटी ” Calicut University “
  • रामा मेडिकल कॉलेज ” Rama Medical College “
  • हवाबाग वुमन कॉलेज ” Hawa Bagh Women College “
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ” Jamia Milia Islamiya University “
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर ” Saint John’s Medical College, Bangalore “
  • कानपुर यूनिवर्सिटी ” Kanpur University “
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ” Lovely Professional University “
  • मगध यूनिवर्सिटी ” Magadh University “
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ” Christian Medical College Vellore “

तो दोस्तों यह सारे college India में ही है और यह इंडिया के काफी famous college हैं, तो आप इन सभी college में अपना नाम दाखिल कराकर Pathology की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं और pathologist बन सकते हैं।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आप हमारे इस लेख Pathologist Meaning In Hindi को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Pathologist और Pathology से जुड़ी हर एक जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर आपको इस लेख को लेकर कोई भी Dought रहता है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं हमारी टीम आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment