I Don’t Care Meaning In Hindi :- अक्सर आपने किसी से बोलते हुए सुना होगा, I don’t care लेकिन क्या आपको यह पता है, कि आखिर I don’t care का मतलब क्या होता है और I don’t care शब्द का प्रयोग कहां किया जाता है ?
यदि नहीं पता है, तो आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा, कि I Don’t Care Ka Matlab क्या होता है और इस शब्द का उपयोग कब और कहां किया जाता है ? तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ और चलिए जानते हैं।
I don’t care meaning in Hindi – I don’t care का हिन्दी अर्थ
यह वाक्य English का एक phrase है। I don’t care मे “ I” का अर्थ “ मै ” या “ मुझे” होता है। Don’t का अर्थ “ नहीं ” होता है और care का अर्थ “ परवाह ” या “ फिक्र ” होता है। तो इस तरह से इस इंग्लिश phrase का हिंदी अर्थ “ मुझे परवाह नहीं है या मुझे फिक्र नहीं है” होता है।
I Don’t Care Ka Matlab
• मुझे परवाह नही।
• मुझे कोई परवाह नहीं।
• मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
• मुझे कोई मतलब नही है।
I don’t care का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?
दोस्तों जैसा कि आप देख सकते हैं जैसा I don’t care शब्द तीन शब्दों से मिलकर बना है। यह एक phrase वाक्य है। जिसका शाब्दिक अर्थ होता है। मुझे प्रवाह नही है।
I don’t care का प्रयोग कब करे ?
जब आप किसी से कोई बात को लेकर नाराज है तो आप सिर्फ अपनी नाराजगी जताने के लिए उससे कह सकते हैं कि do anything , I don’t care यानी तुम्हें जो करना है करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
कभी दो लोगों के बीच में किसी बात को लेकर misunderstanding हो जाती है या फिर वह किसी सीरियस बात को लेकर आपस में झगड़ते हैं, तो वह person दूसरे person को इग्नोर करते हुए या उसकी अहमियत को कम करते हुए यह कहता है कि I don’t care anymore यानी कि अब सामने वाला कुछ भी करें उसे उसकी परवाह नहीं है।
कभी-कभी बच्चे जब किसी बात को लेकर जिद करते हैं तो मां उनसे नाराज होते हुए कहती है कि तुम्हें जो करना है करो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तो इसी बात को इंग्लिश में do whatever you want to do, I don’t care कहा जा सकता है।
I Don’t Care के Examples
- You are not going to school, I don’t care.
तुम स्कूल नहीं जा रहे हो इससे मुझे कोई फिक्र नहीं है।
- I don’t care what you think.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या सोचते हो।
- I don’t care what you do.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या करते हो।
- I don’t care who you are.
मुझे पर वह नहीं है कि तुम कौन हो.
- I don’t care anymore.
मुझे अब और फिक्र नहीं है।
- Even if it is the last time, I don’t care.
अगर यह आखिरी बार भी है तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
- I am not going to invest a minute of my time to solve her problem, because I don’t care.
मै अपने समय का 1 मिनट भी उसके परेशानी हल करने में नहीं लगाऊंगा, क्योंकि मुझे उसकी परवाह नहीं है।
I don’t care के समान अर्थ वाले शब्द
आइए, यहां पर कुछ अन्य सेंटेंसेस और शब्दों के बारे में जानते हैं, जिनका meaning आई डोंट केयर के समान ही होता है। यह निम्न है: –
- I don’t fear
- I don’t stress
- I don’t worry
- I don’t trouble
You don’t care meaning in hindi
You don’t care का हिंदी भाषा में मतलब होता है “आपको परवाह नहीं है” यानि कहने का तात्पर्य है कि हमे आपके कोई परवाह नहीं है। यदि आप से कोई यह कहता है तो मान लीजिए कि वह कहना चाहता है कि उसे आपका कोई परवाह नहीं है।
I don’t care what you think meaning in hindi
I don’t care what you think का हिंदी भाषा में मतलब होगा कि मुझे परवाह नही है कि आप क्या सोचते हो यानी कि कहने का तात्पर्य यह है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे यह कहना चाहता है कि मुझे परवाह नहीं है कि आप हमारे बारे में क्या सोचते हैं।
FAQ,S:
Q1. I Don t care what you think about me meaning in hindi
Ans :- I don t care what you think about me का हिंदी में क्या मतलब होगा " मुझे परवाह नहीं है, कि तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो "।
Q2. I don’t care anyone meaning in hindi
Ans :- I don't care anyone का हिंदी भाषा में मतलब होगा " मुझे किसी की परवाह नहीं है "।
Q3. Don’t care what you say about me i like the way i am meaning in hindi
Ans :- Don't care what you say about me i like the way i am का हिंदी भाषा में मतलब होगा " तुम मेरे बारे में क्या कहते हो इसकी परवाह मत करो मैं जैसा हूं मुझे पसंद है "।
Q4. I don’t care what others think about me meaning in hindi
Ans :- I don't care what others think about me का हिंदी भाषा में मतलब होगा " मुझे कोई परवाह नहीं है कि दूसरे लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। "
[ निष्कर्ष, conclusion ]
इस लेख में हम लोग जाने हैं, कि I don’t care meaning in Hindi का मतलब क्या होता है और I don’t care शब्द का प्रयोग कब और कहां किया जाता है ?
तो यदि आपको इस लेख से नया मीनिंग सीखने को मिला है, तो इस लेख को अपने बाकी सभी दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी कुछ नया मीनिंग सीखने को मिले।
Read Also :-
- वर्ग का क्षेत्रफल कैसे निकाले ? – Varg Ka Kshetrafal Kaise Calculate Kare
- वर्ग का परिमाप कैसे कैलकुलेट करें ? – Varg Ka Parimap Calculate Kaise Kare
- विशेषण के कितने भेद होते हैं ? – Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain
- Visheshan Kise Kahate Hain – विशेषण किसे कहते हैं ?
- Kriya Ke Kitne Bhed Hote Hain | क्रिया के कितने भेद होते हैं ?
- वर्णमाला किसे कहते हैं ? – Varnmala Kise Kahate Hain
- Samanarthi Shabd Kise Kahate Hain – समानार्थी शब्द किसे कहते हैं ?
- सम संख्या किसे कहते हैं ? परिभाषा, गुणधर्म, सूत्र व अन्य – Sam Sankhya Kise Kahate Hain
- विषम संख्या किसे कहते हैं ? | 1 से 100 तक विषम संख्या – Visham Sankhya Kise Kahate Hain
- पूर्णांक संख्या किसे कहते हैं ? – Purnank Sankhya Kise Kahate Hain
- सत्यमेव जयते कहां से लिया गया है ? – Satyamev Jayate Kahan Se Liya Gaya Hai
- 1 Tola Mein Kitne Gram Hote Hain – एक तोला कितना होता है ?
- Aitbaar meaning in hindi – जानिये ऐतबार को हिंदी में क्या कहते है ?
- Buggu Meaning In Hindi | Buggu का मतलब क्या होता है ?
- 143 का मतलब क्या होता है – 143 से आई लव यू कैसे बनता है ?
- After Meaning In Hindi | After का मतलब क्या होता है ?
- My pleasure meaning in Hindi | My pleasure का मतलब क्या होता है ?
- What do you mean meaning in Hindi – What do you mean का मतलब क्या होता है ?
- No Need Meaning in Hindi | No Need का मतलब क्या होता है ?
- Believe in yourself Meaning in Hindi
- Legend meaning in Hindi | लीजेंड मतलब हिंदी में
- Never give up meaning in Hindi | Never give up का मतलब क्या होता है ?
- Habibi Meaning in Hindi – हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है ?
- All Is Well Meaning In Hindi – All Is Well का मतलब क्या होता है ?
- BHAIYA Ka Full Form – BHAIYA का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- अबाउट मी का मतलब क्या होता है ? – About Me Meaning In Hindi
- स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होती है ? – State Specific Id Kya Hai
- Lots Of Love Meaning In Hindi – Lots of love का मतलब क्या होता है ?