Chimkandi meaning in hindi | चिमकांडी का मतलब क्या होता है ?

Chimkandi meaning in hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम Chimkandi meaning in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

अपने किसी न किसी व्यक्ति के मुंह से Chimkandi शब्द तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आप भी किसी को Chimkandi कहे होंगे। मगर क्या आपको मालूम है कि आखिर Chimkandi का मतलब क्या होता है।

अगर आपको यह मालूम नहीं है और आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं।


Chimkandi meaning in hindi | चिमकांडी मीनिंग इन हिंदी

Chimkandi एक हिंदी शब्द है, जो कि इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही दिनों पहले बहुत वायरल हुआ था, बहुत से लोग इस शब्द का उपयोग दूसरे का मजाक उड़ाने के लिए किया करते थे।

अभी भी इस Chimkandi शब्द का उपयोग दूसरे का मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है।

YouTube, Tok-tok और अन्य social media platforms  के अनुसार ( चिमकांडी ) Chimkandi word का मतलब “ दुबला पतला इंसान”, “पागल”, “बेवकूफ” “गधा”, और इत्यादि बहुत सारा होता है।

चिमकांडी व्यक्ति सभी को परेशान करने वाला व्यक्ति होता है, इसके अलावा इसका अर्थ “यम” यानी की (मृत्यु का देवता) होता है। Chimkandi शब्द का तात्पर्य है, बे मतलब का इंसान, फालतू इंसान, व्यर्थ, और इत्यादि बहुत सारा ।


चिमकांडी किसको कहते है ?

Chimkandi एक शब्द है, जो कि लोगों का मजाक और लोगो को निंदा करने के लिए बोला जाता है।

Chimkandi शब्द का प्रयोग सब से पहले Tok-tok नामक social media platform पर किया गया था। Tok-tok जब भारत मे BAN हुवा था, तब इस शब्द का trend इतना ज्यादा बढ़ चुका था कि, सिर्फ  Tik Tok पर  तकरीबन 210.6 million लोगो ने  #Chimkandi use किया था।

उसके बाद से इस Chimkandi शब्द का प्रयोग धीरे-धीरे अन्य social media platforms पर भी किया जाने लगा और फिर youtubers भी इस शब्द का उपयोग करने लगे और फिर वह पूरे भारत में वायरल हो गया।

English grammar के नजरिए से देखा जाए तो इस Chimkandi शब्द का कोई भी अर्थ नहीं होता है बल्कि यह कोई शब्द ही नहीं है। मगर लोगों ने अपने हिसाब से इस Chimkandi शब्द को बनाया है और इस शब्द का अर्थ निकाला है।


Chimkandi किसको बोल सकते है ?

ऊपर हमें जाना, कि Chimkandi Meaning In Hindi Or Chimkandi शब्द का मतलब क्या होता है। अब हम जानेंगे कि आखिर हम Chimkandi किस को बोल सकते हैं ?

आप अपने मन का भड़ास, गुस्सा निकालने के लिए किसी को भी Chimkandi शब्द कह सकते हैं। क्योंकि यह एक typical world है जिसका उपयोग किसी का मजाक खिल्ली उड़ाने के लिए किया जाता है। आप अपने दोस्त का मजा लेने के लिए उसे Chimkandi कह सकते हैं।

आप अपने मन अनुसार किसी को भी Chimkandi कह सकते हैं बस इस बात का ख्याल रखिएगा कि यह मैटर ज्यादा ना बढ़ जाए क्योंकि इसके वजह से आपका किसी के साथ झगड़ा भी हो सकता है। तो मेरे सलाह के अनुसार आप Chimkandi शब्द उसी व्यक्ति को कहिए गा जो कि आपके साथ फ्रेंडली हो।


FAQ,S :

Q1. Chimkandi meaning in Instagram

Ans. Instagram पर भी Chimkandi शब्द का प्रयोग किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाने के लिए ही किया जाता है।

Q2. Chimkandi meaning in Urdu

Ans. لفظ چمکنڈی کا مطلب ہے "دبلا پتلا شخص"، "پاگل"، "بیوقوف" "گدھا" اردو میں، اور بہت کچھ۔

Q3. Chimkandi meaning in Gujarati

Ans. ચિમકંડી શબ્દનો ગુજરાતીમાં અર્થ થાય છે “દુર્બળ પાતળી વ્યક્તિ”, “પાગલ”, “મૂર્ખ”, “ગધેડો”, અને ઘણા બધા.

Q4. Chimkandi meaning in Punjabi

Ans. ਚਿਮਕੰਡੀ ਸ਼ਬਦ ਦਾ ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਅਰਥ ਹੈ "ਪਤਲਾ ਪਤਲਾ ਵਿਅਕਤੀ", "ਪਾਗਲ", "ਮੂਰਖ" "ਖੋਤਾ", ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਤ ਕੁਝ।

Q5. Chimkandi meaning in Marathi

Ans. चिमकंडी या शब्दाचा मराठीत अर्थ "दुबळा हाडकुळा माणूस", "वेडा", "मूर्ख" "गाढव" आणि बरेच काही.

[ Conclusion, निष्कर्ष 

आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Chimkandi ko Hindi mien kya Kahate Hain से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Chimkandi का मतलब क्या होता है।

अगर आपके मन में Chimkandi meaning in Hindi से जुड़ी कोई भी सवाल है या फिर आपका कोई भी वहम है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Comment