चतुर्भुज कितने प्रकार के होते हैं और उनकी परिभाषा, उदाहरण, फॉर्मूला ?

Chaturbhuj Kitne Prakar Ke Hote Hain :- अपने गणित के सब्जेक्ट में चतुर्भुज का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है, कि आपने चतुर्भुज को पढ़ा भी होगा और उसके बारे में जाना भी होगा।

मगर क्या आपको अभी मालूम है, कि चतुर्भुज के कितने प्रकार होते हैं और चतुर्भुज के प्रकारों का परिभाषा क्या-क्या होता है। और चतुर्भुज किसे कहते हैं ?

अगर आप का जवाब ना है और आप चतुर्भुज से जुड़ी इन सभी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

क्योंकि इस लेख में हम चतुर्भुज से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


चतुर्भुज कितने प्रकार के होते हैं ? | Chaturbhuj Kitne Prakar Ke Hote Hain

गणित के अनुसार चतुर्भुज का ” छह ” 6 प्रकार होता है और उनका छहों प्रकारों को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें।

  • 1) आयत ( Rectangle )
  • 2) वर्ग ( Square )
  • 3) समलम्ब ( Trapezium )
  • 4) kite चतुर्भुज ( kite  )
  • 5) समचतुर्भुज ( Rhombus )
  • 6) चक्रीय चतुर्भुज ( cyclic quadrilateral )

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से चतुर्भुज का प्रकार होता है, अब हम अगले टॉपिक में चतुर्भुज के प्रकार पर डिस्कस करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं, उस अगले टॉपिक को बिना देरी के।


1. Rectangle किसे कहते है ?

Rectangle चतुर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके आमने-सामने की भुजाएं यानी कि side बिल्कुल बराबर होती है और इस चतुर्भुज के हर एक कोण 90° के होते हैं।

Rectangle का Area निकालने का formula = (लम्बाई x चौड़ाई) यानी की (length × Breadth)

Rectangle का Diagonal निकालने का formula = (√लम्बाई² + चौड़ाई²) यानी कि (√Length² + Breadth²)

Rectangle का ” परिमाप / Perimeter ” निकालने का formula =  2 (लम्बाई + चौड़ाई) यानी कि 2 (Length + Breadth)


2. Square किसे कहते है ?

Square चतुर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके सभी भुजाएं यानी कि side बिल्कुल बराबर होती है और इस चतुर्भुज के हर एक कोण 90° के होते हैं।

Square का Area निकालने का formula = भुजा²

Square का Diagonal निकालने का formula = 4 x भुजा

Square का ” परिमाप / Perimeter ” निकालने का formula =  4 x भुजा


3. Trapezium किसे कहते है ?

Trapezium चतुर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके एक side का Pair बिल्कुल parallel होती है और दूसरे side का Pair, parallel नही होता है।

Trapezium का Area निकालने का formula = ½ (समान्तर भुजाओं का योग x ऊंचाई)

Trapezium का ” परिमाप / Perimeter ” निकालने का formula = ½ (आधार x संगत ऊंचाई)


4. kite चतर्भुज किसे कहते है ?

kite चतुर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके जिसके चारों शीर्ष एक वृत्त पर स्थिर हो।


5. Rhombus किसे कहते है ?

Rhombus चतुर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके समचतुर्भुज एक ऐसी समतल आकृति होती है जिसकी चारों भुजाएं सामान होती हैं।

Rhombus का Area निकालने का formula = A = (d1 × d2)/2

Rhombus का ” परिमाप / Perimeter ” निकालने का formula =  P = 4 × side


6. cyclic quadrilateral किसे कहते है ?

cyclic quadrilateral चतर्भुज का एक प्रकार होता है, यह एक ऐसा चतुर्भुज होता है। जिसके चारों शीर्ष एक वृत्त पर स्थिर होता है और  चक्रीय चतुर्भुज एक आयत होता है।

cyclic quadrilateral का Area निकालने का formula = √[s(s-a) (s-b) (s – c) (s – c)], जहाँ a,b,c और d cyclic quadrilateral के भुजा है।

cyclic quadrilateral का ” परिमाप / Perimeter ” निकालने का formula = S = ½ ( a + b + c + d )


चतर्भुज किसे कहते है ? – ( What is quadrilateral in Hindi )

चतुर्भुज एक ऐसा आकृति होता है, जो कि चारों साइड से घिरा होता है और इसके चारों कोणों का योग 360 डिग्री होता है और इसमें आपको अलग-अलग आकृतियां देखने को मिल जाएगी।

अलग-अलग आकृतियां और कोणों के योग के हिसाब से इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं।


( Conclusion, निष्कर्ष )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Chaturbhuj Kitne Prakar Ke Hote Hain के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको चतर्भुज किसे कहते है, से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने की कोशिश की है।


Read Also :-

Leave a Comment