B.Ed Course Details In Hindi :- बहुत सारे ऐसे लोग आपको मिले होंगे, जिन्होंने आप को 12वीं करने के बाद B.Ed करने की सलाह दी होगी और आपके मन में यह सब सुनने के बाद यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर, यह B.Ed क्या होता है और B.Ed की कोर्स कितने साल की होती है और B.Ed करने के बाद क्या-क्या किया जा सकता है।
अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं और इन सब से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम उन्हीं सभी टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
B.Ed क्या है ? | What is B.Ed in hindi | B.Ed Course Details In Hindi
दोस्तों हमारा मेन टॉपिक है, कि आखिर B.Ed कोर्स करने में कितना समय लगता है। मगर यह जानने से बेहतर होगा कि पहले हम जाने की B.Ed course क्या होता है और इसे क्यों किया जाता है।
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Ed एक प्रोफेशनल कोर्स है। जिसको complete करके कोई भी व्यक्ति शिक्षक बन सकता है या सरल शब्दों में इस से यह भी कह सकते हैं, कि B.Ed course करने के बाद किसी भी व्यक्ति को शिक्षक बनने की उपाधि मिलती है।
इस course को करने के बाद किसी भी व्यक्ति को उसके नॉलेज के हिसाब से स्तर पर शिक्षक बनाया जाता है, ज्यादातर जो व्यक्ति सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, वह इस कोर्स को करते हैं।
B.Ed कितने साल का कोर्स है ?
B.Ed एक professional course है और उसी के वजह से इसे तीन तरीकों से complete किया जाता है और इसे तीन भागों में भी बांटा जाता है। मगर तीनों तरह से B.Ed के course को complete करने पर अलग-अलग समय अवधि लगती है,
B.Ed कितने साल का कोर्स है ?
आप 12वीं बाद भी B.Ed कर सकते हैं मगर बीएड को 12वीं बाद करने पर आपको 4 साल का कोर्स करना होगा यह B.Ed करने का सबसे प्रथम तरीका है।
अगर आप 12वीं बाद सोचते हैं कि ग्रेजुएशन किया जाए और ग्रेजुएशन करके तब B.Ed की कोर्स कंप्लीट कर B.Ed की डिग्री प्राप्त की जाए तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको graduation के बाद 2 साल की B.Ed की कोर्स complete करनी होगी और अगर आप इस तरह से B.Ed के कोर्स को कंप्लीट करते हैं तो आपके graduation और B.Ed दोनों ही साथ ही साथ complete हो जाएगा।
अगर आप 12th बाद ग्रेजुएशन कर पोस्ट ग्रेजुएशन भी करना चाहते हैं और उसके बाद अंत में अगर आप B.Ed की कोर्स को कंप्लीट करना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको post graduation करना होगा और post graduation करने के बाद मात्र 1 साल का B.Ed का course complete करना होगा और इस प्रकार से आपका B.Ed course पूरा हो जाएगा।
B.Ed course कैसे करे ?
हमने ऊपर के टॉपिक में जाना, कि आखिर B.Ed क्या है और B.Ed Course Details In Hindi, B.Ed कितने साल का कोर्स होता है ?
अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे, कि आखिर कोई भी व्यक्ति किस प्रकार से B.Ed का कोर्स कंप्लीट कर सकता है।
दोस्तों हमने जो ऊपर में बी एड कोर्स को कंप्लीट करने का तीन तरीका बताया है, उन्ही तीन तरीकों के मदद से ही कोई भी व्यक्ति B.Ed का कोर्स कंप्लीट कर सकता है दसवीं के बाद आपको 12वीं तक पढ़ाई करनी होगी इसके बाद ही आप B.Ed के कोर्स को चुन सकते हैं और B.Ed कर सकते हैं।
B.Ed करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बने ?
B.Ed के कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप काफी आसानी से सरकारी टीचर बनने के लिए Apply कर सकते हैं। सरकारी टीचर बनने के लिए बीएड के कोर्स को कंप्लीट करना और उसके डिग्री को लेना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आप सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं, तो उसमें आपसे B.Ed के डिग्री की मांग की जाती है।
और अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, कि केवल बीएड के कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी टीचर बनने के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं, तो आप पूरी तरह से गलत है, क्योंकि B.Ed के कोर्स को कंप्लीट करने के बाद TET या CTET की परीक्षा पास करनी होती है।
इन सभी चीजों को करने के बाद आप सरकारी टीचर बनने योग्य हो सकते हैं और सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या बिना B.Ed किये सरकारी टीचर बना जा सकता है ?
दोस्तों क्या आपके मन में भी यह ख्याल है, कि आखिर बिना B.Ed किये क्या कोई व्यक्ति सरकारी टीचर बन सकता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है, क्योंकि सरकारी टीचर के फॉर्म को Apply करने के लिए B.Ed कोर्स कंप्लीट करने के डिग्री की आवश्यकता होती है।
जब फॉर्म में B.Ed के डिग्री अटैच नहीं होंगे तब आपका form selection नहीं होगा और आपका form शुरुआती दौर में ही रिजेक्ट हो जाएगा।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख B.Ed Course Details In Hindi बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से B.Ed से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे, कि आखिर B.Ed का महत्व क्या है।
अगर आपके मन में B.Ed कोर्स से जुड़ी कोई भी सवाल है या फिर आपका कोई भी वहम है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-
- Computer और Laptop में WhatsApp कैसे चलाये ?
- मूल्यांकन क्या है ? मूल्यांकन का परिभाषा, भेद, उदाहरण | Mulyankan Kya Hai
- Subhanallah Meaning In Hindi | सुभानल्लाह का अर्थ क्या है ?
- Chand Dharti Se Kitna Dur Hai | चाँद धरती से कितना दूर है ?
- चतुर्भुज कितने प्रकार के होते हैं और उनकी परिभाषा, उदाहरण, फॉर्मूला ?
- DSP क्या होता है और कैसे बने ? | D S P full form in Hindi
- चीन की जनसंख्या कितनी है 2022 में ?
- महामृत्युंजय मंत्र का मतलब क्या होता है ?
- $1 में कितने रुपए होते हैं – 1 डॉलर कितना रुपया होता है ? ( 2022 )
- Arnav Name Meaning In Hindi
- Pathologist क्या है, और Pathologist कैसे बने ?