1 गज में कितने फिट जमीन होती है ? | 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain

1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain :- जैसा कि आप जानते ही हैं – आजकल जमीन की खरीद बिक्री काफी की जाती है और इसके लिए लोगों को अलग-अलग प्रकार के लंबाई मापने की इकाई का उपयोग करना पड़ता है और अक्सर हम जमीन को गज में या फुट में नापते हैं।

कई लोग यह तो बोल देते हैं, कि यह जमीन 4 गज की है या 5 गज की है परंतु कुछ लोग यह समझ नहीं पाते कि 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain ? और गज को फुट में मापने की कोशिश करते है।

तो चलिए आज हम आपको इस लेख के द्वारा समझाते हैं, कि 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि गज को फुट में किस तरह से मापा जा सकता है?


गज किसे कहते हैं ? | Gaj Kise Kahate Hain

गजल बहुत पुरानी भारतीय मापक इकाई है। जिसके माध्यम से हम किसी भी बड़ी जमीन की गणना करते हैं और उसको मापते हैं। जैसे की सड़क बनाने के लिए जमीन को गज में मापा जाता है।

गज को हम yd की सांकेतिक भाषा में प्रदर्शित करते हैं। आजकल कई नई मापन इकाई भी बाजार में आ चुकी है जैसे 4 इंच मीटर इत्यादि और लोग अक्सर किसी भी चीज को नापने के लिए इन्हीं मापन इकाई का उपयोग करते हैं।

एक बहुत ही पुरानी मापन इकाई है, इसके कारण जो नए लोग हैं वह गज का अर्थ नहीं समझ पाते हैं। और इसकी जगह पर वे नई मापन इकाई का उपयोग करते हैं। गज इकाई का उपयोग भारत में पुराने समय से रह रहे भारतीय लोग ही करते हैं।


फुट किसे कहते हैं ? | Foot Kise Kahate Hain And 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain

फोटो भी लंबाई मापन की एक इकाई है। जब भी हम किसी वस्तु की लंबाई को मापते हैं तो फूट इकाई का उपयोग करते हैं। अक्सर जब भी हम किसी व्यक्ति की लंबाई मांगते हैं तो फूट का ही उपयोग किया जाता है जैसे इस व्यक्ति की लंबाई 5 फुट या 5 फीट की है।

अक्सर लोग इस चीज में भी Confuse हो जाते हैं कि फुट किसे कहते हैं या फिट किसे कहते हैं? तो हम आपको बता देवकी फुट और फिट एक ही चीज है इसे कई लोग Foot बोलते हैं और कई लोग Feet बोलते हैं। इसलिए आप को Foot या Feet में Confuse होने की जरूरत नहीं है।

CDS Full Form: Credit Default Swap Explained


1 गज में कितने फुट होते हैं ? ( 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain )

1 गज में कुल 2.98 फुट होते हैं। कई लोग यह भी मानते हैं कि 1 गज में तीन फुट होता है क्योंकि 2.98 में दसमलव के बाद जो अंक है वह पांच से बड़ा है और गणित के अनुसार यदि दशमलव के बाद दिया हुआ अंक 5 से बड़ा है।

तो हम उस अंक को एक मानकर दशमलव के पहले वाले अंक में जोड़ देते हैं। यानी कि यदि हम 2.98 में 9 को एक मानकर दसमलव के पहले वाले अंक 2 में जोड़ दे तो यह 3 बन जाएगा। इस हिसाब से 1 गज में कुल 3 फुट हो गए।


गज को फुट में कैसे बदलें ?

अभी हमने यह तो बता दिया कि 1 गज में 3 फुट होते हैं परंतु अब यदि आपके सामने कोई बड़ा अंक होता है तो आप उसे फुट में किस तरह से बदल पाएंगे।

तो हम आपको नीचे गज को फुट में बदलने का सूत्र बता देते हैं जिसके माध्यम से आप कितनी भी बड़े अंक को आसानी से फुट में बदल सकते हैं।

गज को फुट में बदलने के लिए आपको केवल यह याद रखना है कि 1 गज = 3 फुट। अब मान लीजिए आपको 10 गज को फिट में बदलना है तो आप 10 को 3 से गुणा कर देंगे। जैसे :-

10 गज = 10×3

10 गज = 30 फूट

इस तरह से आप गज को फुट में आसानी से बदल सकते हैं।


1 गज में कितने स्क्वायर फिट होते हैं ?

अभी हमने यह जाना कि 1 गज में कितने फिट होते हैं परंतु यदि हमें यह पता करना है कि यह जमीन कितने फिट की है तो हमें उस जमीन का लंबाई और चौड़ाई दोनों ही निकालना होगा।

हम आपको यह जरूर बता दें कि जब भी हम किसी जमीन या किसी भी क्षेत्र को मापते हैं तो उसे हम स्क्वायर फिट में मापते हैं।

हम आपको यह बता दे कि 1 गज में 9 स्क्वायर फिट होते हैं। इससे हम कुछ इस तरह भी देख सकते हैं कि जैसे 1 गज में 3 फिट होते हैं उसी तरह यदि हम स्क्वायर फीट की गणना करना चाहते हैं, तो हमें 3 का स्क्वायर निकालना पड़ेगा यानी कि 3×3 = 9 लेकिन यह तरीका केवल छोटे अंकों के लिए ही अच्छा साबित हो सकता है।


गज को स्क्वायर फिट में कैसे बदलें ?

गज को स्क्वायर फिट में बदलने के लिए हमें कुछ सूत्र का उपयोग करना पड़ेगा।

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि 1 गज में चौड़ाई 3 फिट होती है और 1 गज में लंबाई भी 3 फुट होती है। Square Feet के माध्यम से हम किसी भी क्षेत्र का लंबाई और चौड़ाई मापते हैं। जिस का फार्मूला

Area = लंबाई × चौड़ाई

3 × 3

1 गज = 9 स्क्वायर फीट

उदाहरण के लिए, 50 गज में कितने Square Feet

50 गज = 50 × 9

50 गज = 450 Square Feet


निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि 1 Gaj Mein Kitne Foot Hote Hain ?

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आप गज और फुट के अंतर को समझ पाए होंगे और साथ ही इसकी गणना कर पाने में भी सक्षम होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।


FAQ’s :

प्रश्न 1 – 100 गज में कितने फुट लंबाई चौड़ाई होती है ?

उत्तर - 100 गज में 300 फुट लंबाई और 300 फुट चौड़ाई होती है।

प्रश्न 2 – 100 गज में कितने स्क्वायर फिट होता है ?

उत्तर - 100 गज में 900 स्क्वायर फिट होता है।

प्रश्न 3 – 50 गज में कितना फिट होता है ?

उत्तर - 50 गज में 150 फिट होता है।

Read Also :-

Leave a Comment